daily publicnews 36garh .com
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों को जुलाई से नवम्बर माह तक का चावल निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डों को भी अतिरिक्त चावल दिया जाएगा।
इससे प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे।
