2022 के विधानसभा चुनाव में ममतामयी रेणु जी होंगी जोगी कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के दावेदार ( अमित जोगी )

छत्तीसगढ़ में भी होगा खेला – अमित जोगी29 अप्रैल 2022 को साइंस कॉलेज में होगा महा रैला, देश के गैर भाजपा काँग्रेस नेताओ को होंगे शामिल।

छत्तीसगढ़ में भी होगा खेला – अमित जोगी
29 अप्रैल 2022 को साइंस कॉलेज में होगा महा रैला, देश के गैर भाजपा काँग्रेस नेताओ को होंगे शामिल।
बंगाल में ममता दीदी की तरह छत्तीसगढ़ में ममतामयी माँ बनाएगी सरकार – अमित जोगी
अब शुरू 20-20 का मैच, जनता काँग्रेस लगाएगी 6 छक्के।
छत्तीसगढ़ में असली विपक्ष कौन ?
छत्तीसगढ़ में वेक्सिनेशन की लड़ाई, सिलगेर गोलीकांड की जांच, धरमपुरा जैतखम्ब का मामला, नर्सिंग छात्रों की लड़ाई, लंबित शिक्षक, पुलिस अभ्यर्थियों की भर्ती की आवाज किसने उठाई ?
छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्ष भाजपा नदारद, जेसीसी उठा रही है जनता की आवाज।
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 22 जून 2021। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस वार्ता को सम्बंधित करते हुए कहा कोरोनाकाल में जहाँ कांग्रेस भाजपा नौटंकी  कर रही थी वहीं जनता कांग्रेस  जनता की आवाज को बुलंद कर मुख्य विपक्ष भूमिका बनकर जनता की आवाज उठा रही थी । महामारी में भी  आरक्षण के नाम पर राजनीति होने लगी थी। जब कोरोना अमीरी-ग़रीबी और जाति में फ़र्क़ नहीं करता, तो लबरा सरकार कैसे फ़र्क़ कर सकती है? हमारे संविधान के अनुच्छेद 14 और 21  में सबको जीने का समान अधिकार है। हम शुरू से कह रहे हैं कि सबको टीका लगाने की जवाबदारी केंद्र सरकार की है- और मुझे गर्व है कि प्रदेश और देश की न्यायपालिका ने जनता की हमारी इस लड़ाई में हमारा साथ दिया और लाखों प्रदेश वासियों की जान बच पाई। अगर आज जोगी जी द्वारा बनाए गाँव-गाँव में जोगी डॉक्टर और मितानिन रात दिन अपनी सेवाएँ नहीं दे रहे होते, और रायपुर में AIIMS और बिलासपुर में Apollo जैसे आधुनिक उपचार केंद्र काम नहीं कर रहे होते तो न जाने कितने और मासूमों की जाने चली जाती। हमारे बीच न रहकर भी कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में सबसे बड़ा योगदान छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का ही है। 
इसी प्रकार सिलगेर गोलीकांड की जांच करने के लिए हमारे पार्टी के नेता सिरगेल पहुँची और जांच रिपोर्ट में बताया कि निर्दोष आदिवासियों की हत्या किया गया है जबकि भाजपा ने जाँच दल को पुलिस ने रोकना बताकर बहाना बना दी और सिरगेल नहीं गई हुई। वहीं राज्य में एक वर्ग विशेष के आस्था पर चोट पहुंचाया जा रहा है जिसमे प्रमुख रूप से धरमपुरा जैतखम्ब का मामला जिसमें हमारी पार्टी के नेता न सिर्फ धरमपुरा पहुंचे बल्कि घटना का लगातर विरोध करते आ रहे है, तीन दिन पहले पार्टी के युवा मोर्चा औऱ छात्र इकाई के द्वारा नर्सिंग छात्रों की लड़ाई लड़ी और सरकार को झुकने में मजबूर कर दिया । इसके अतिरिक्त लगातार पार्टी के द्वारा लंबित शिक्षक, पुलिस अभ्यर्थियों की भर्ती की आवाज उठाई जा रही है जबकि भाजपा को इन मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्ष भाजपा नदारद, जबकि जेसीसी लगातार  जनता की आवाज को बुलंद कर रही है।
अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं। ग़ुलामी की बेड़ियाँ तोड़ने का समय आ गया है। हम लाठी खाएँगे, जेल जाएँगे लेकिन परदेसियों की ग़ुलामी अब और नहीं सहेंगे आयाराम-गयाराम और आराम बहुत हो चुका। अब 20/20 का निर्णायक मैच खेलने का समय आ गया है। एक तरफ़ परदेसियों की टीम खेलेगी और उसके मुक़ाबले में छत्तीसगढ़ियों की टीम बैटिंग करेगी। पहले ओवर में ही हमारे बल्लेबाज़ युवराज की तरह एक के बाद एक, 6 छक्के मारने के लिए तैयार हैं।
(1) जून-जुलाई 2021 में हमारा एक-एक सदस्य घर-घर जाके नए सदस्य जोड़ेंगे- जिसमें युवाओं, किसानों और महिलाओं को विशेष रूप से टार्गेट करेंगे। सदस्य बनाने के लिए छात्र संघ और युवा मोर्चा संयुक्त रूप से सभी बड़े कॉलेज में हेल्प-डेस्क लगाएँगे; ज़िला और ब्लॉक इकाई ‘खेत चलो अभियान’ में किसानों के खेतों में जाके उनके साथ बोवाई, निंदाई और रोपाई में श्रमदान करेंगे और उन्हें सदस्य बनाएँगे। 
(2) अगस्त-सितम्बर 2021 में सभी पार्टी के सदस्यों को जोगी जी के ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ सिद्धांतों में ‘एक-दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों’ का आयोजन  करेंगे।  प्रशिक्षण का आयोजन ज़िला अध्यक्ष करेंगे।(3) अक्तूबर-नवम्बर में हम 2017-18 की ऐतिहासिक ‘छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा’ की पुनरावृत्ति करेंगे और कांग्रेस और भाजपा को चौतरफ़ा घेरेंगे। अधिकार यात्रा ब्लॉक-समिति करेगी।(4) जनवरी-फ़रवरी 2022 में स्थानीय लोगों को 100% नौकरी देने की माँग को लेकर सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों, उद्योगों और व्यवसायों का चयनीत ‘सत्याग्रहियों’ द्वारा घेराव कर ताला लगाया जाएगा। ज़रूरत पड़ने पर सत्याग्रही अपनी गिरफ़्तारी भी देंगे।(5) फ़रवरी 2022 में सभी सरकारी शराब दुकानों का चयनीत ‘महिला सत्याग्रहियों’ द्वारा घेराव किया जाएगा। ज़रूरत पड़ने पर वे सभी अपनी गिरफ़्तारी भी देंगी।(6) मार्च 25 2022 को मार्च 25 2018 की तरह रायपुर के ऐतिहासिक ‘साइयन्स ग्राउंड मैदान’ में फिर से एक बार हम दुनिया को दिखा देंगे कि छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है। इस आयोजन में हम देश के सभी ग़ैर-कांग्रेसी, ग़ैर-भाजपाई दलों के प्रतिनिधियों को हम आमंत्रित करेंगे। 
मैंने आज बहुत संक्षिप्त में अपनी पार्टी की अगली एक वर्ष की कार्ययोजना आपके साथ साझा करी है। इस कार्ययोजना में ऐसी कोई बात नहीं है जो आप कांग्रेस और भाजपा से बेहतर रूप से नहीं कर पाए हैं। संघर्ष के मामले में दोनों दल आपके समर्पण के सामने बौने हैं।
आगामी 29 अप्रैल 2022 को पार्टी के  संस्थापक स्व अजीत जोगी के जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक साइंस कॉलेज मैदान में महारैला होगा जिसमें देश के गैर भाजपा काँग्रेस के राष्ट्रीय नेताओ को आमंत्रित किया जाएगा।
अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ में अब खेला होगा, जिस प्रकार बंगाल में ममता दीदी ने सरकार बनाई वैसे ही छत्तीसगढ़ में ममतामयी मां (रेणु जोगी) सरकार बनाएगी।

Comments

जुलाई से नवम्बर तक निःशुल्क चावल प्रदान करेगी छः ग सरकार – भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छः ग

daily publicnews 36garh .com

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों को जुलाई से नवम्बर माह तक का चावल निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।

साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डों को भी अतिरिक्त चावल दिया जाएगा।

इससे प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे।

आप मे कुछ बात है तो कामयाबी आपकी कदम चूमेगी दोस्त सरकारी जॉब पर ही निर्भर रहने की आवश्कता नही – फिरोज कुमार

समस्या बहुत है तो उसका समाधान के लिए स्थान भी बहुत मिलेंगे
बस तोड़ा मायूसी ,नराजगी तो होती है उसे सम्भाल कर रखे वक्त में अक्कसर काम आता है कुछ अच्छा कर दिखाने के लिए

DailyPublicNews.Com { FBR }

मैं भी आप ही कि तरह एक उम्मीद लिए घर से निकल था , आप सभी पढ़े लिखे मुझसे ज्यादा समझदार होंगे हर किसी को सरकारी नॉकरी की तलाश तो रहा ही है
खास कर गरीब मिडिल क्लास के पड़े लिखे होनहार युवाओं को , सरकारी जॉब की तलास एंव ज्यादा आवश्कता होती है किसी मिलता किसी नही मिलता
परंतु ,पड़े लिखे छात्र छात्रोंओ को उनकी नई सरकार आएगी तो सरकार उनको एक मौका जरूर देगी सरकारी नॉकरी जॉब , सरकार अनेको योजनाएं बनाती है
सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए युवाओ को मौका भी मिलता है अच्छी बात है परंतु आज के युवाओं को खास कर बड़े लिखे ,ज्ञानी छात्रों छात्रों को केवल केवल सरकारी जॉब पर निर्भर रहना उचित नही है
आज इस डिजिटल इंडिया में बहुत कुछ सीखने को पढ़ने समझने को मिलता है
युवाओ को उसका सही उपयोग करना चाहिए
सरकारी जॉब एक उम्मीद की तरह है जब तक समय रहते उम्मीद है कोसिस करते रहना भी चाहिए इसमे कोई बुराई नही है
परन्तु आज के समय में सबके पास मोबाइल है
और हम सभी देख रहे जान रहे कि प्राइवेट सेक्टर
में एक बेहतर जॉब मिलने का अनुमान उम्मीद भी रहता रहा था
प्राइवेट सेक्टर ,कम्पनी , आदि उन सभी स्थानों ,संस्थानों में एक से बढ़ कर एक जॉब वेकेंसी खाली रहा है
पड़े लिखे युवाओ को अपने हौसले बुलंद रखने की जरूरत है
सरकारी जॉब पर निर्भर रहना सही नही है , हो सके तो आप अपने हुनर काबिलयत पर ज्यादा फोकस करे … dailypublic news .com

डैली पब्लिक न्यूज सही एंव सत्य पर आधारित न्यूज ही अपलोड करती है , dailypublicnews.com

ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर लगा ब्रेक, प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे भूपेश बघेल


Home daily public news chhattisgarh

By FBR – June 7, 2021

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही भाजपा सीएम की कुर्सी को लेकर ढाई-ढाई साल के कथित फार्मूले का मुद्दा जोरशोर से उठा रही है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि मुख्यमंत्री के पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वैसे भी पंजाब में हुए विवाद को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है।

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-2069913910988896&output=html&h=300&adk=246052573&adf=236768939&w=360&lmt=1623048104&rafmt=1&armr=1&tp=site_kit&psa=1&format=360×300&url=https%3A%2F%2Fwww.swarajtoday.com%2F%25E0%25A4%25A2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2588-%25E0%25A4%25A2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2588-%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2-%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587-%25E0%25A4%25AB%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587-%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0%2F&flash=0&fwr=1&rs=1&rh=250&rw=300&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&dt=1623048423525&bpp=16&bdt=6553&idt=4158&shv=r20210601&cbv=%2Fr20190131&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dd0d943bb7803b12f-224d645434c900c6%3AT%3D1622717727%3ART%3D1622717727%3AS%3DALNI_MaqXVYzHUohIlxXRZjC39E0qOdQyA&prev_fmts=0x0%2C360x300&nras=1&correlator=7212207970416&frm=20&pv=1&ga_vid=1537357509.1622717725&ga_sid=1623048427&ga_hid=2021552899&ga_fc=0&u_tz=330&u_his=1&u_java=0&u_h=800&u_w=360&u_ah=800&u_aw=360&u_cd=24&u_nplug=0&u_nmime=0&adx=0&ady=713&biw=360&bih=690&scr_x=0&scr_y=290&eid=31060474&oid=3&pvsid=351803567794490&pem=369&eae=0&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C360%2C0%2C360%2C598%2C360%2C690&vis=1&rsz=%7C%7CoeE%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=3&uci=a!3&fsb=1&xpc=Gwj1a27PYJ&p=https%3A//www.swarajtoday.com&dtd=4179

छत्तीसगढ़
रायपुर/ daily public news

दरअसल, करीब 15 वर्ष बाद दिसंबर 2018 में छत्तीसगढ़ की सत्ता में आई कांग्रेस में सीएम की कुर्सी के कई दावेदार खड़े हो गए थे। इनमें भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव प्रमुख थे। दिल्ली में कई घंटों की मशक्कत के बाद भूपेश बघेल का नाम फाइनल हुआ। लेकिन दोनों के छत्तीसगढ़ लौटने से पहले यह चर्चा यहां पहुंच गई कि दोनों ढाई-ढाई साल के लिए सीएम रहेंगे।

अब जब ढाई साल पूरा होने को है। तब इस मामले में मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं ने साफ किया है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल को हरी झंडी दे दी है। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के विधायकों से सरकार के कामकाज को लेकर फीडबैक लिया है। बस्तर और सरगुजा के करीब 17 विधायकों को छोड़कर अधिकांश विधायकों ने ढाई साल के काम को बेहतर बताया है।

इस रिपोर्ट के बाद ही कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि प्रदेश में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। सरकार बनते समय ढाई-ढाई साल का कोई फार्मूला भी नहीं था। हालांकि इस मामले में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी साफ किया कि वे वर्तमान में भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। केंद्रीय संगठन जो भी निर्देश देगा उसका वे पालन करेंगे।

भ्रम फैलाने के लिए ढाई-ढाई साल की बात कही जा रही

छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार का कामकाज पूरी तरह बेहतर चल रहा है। जिन वादों के साथ सरकार बनी है, उसे पूरा किया जा रहा है। विपक्षी दलों की तरफ से भ्रम फैलाने के लिए ढाई-ढाई साल की बात कही जा रही है, जो पूरी तरह निराधार है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति 17 जून के बाद पंजाब जैसी होगी। पंजाब में महाराजा तो छत्तीसगढ़ में भी महाराजा…। पार्टी नेता कितना भी बचाव कर लें, लेकिन समय पूरा होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी

मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल की क़ीमत 100 रु लीटर किये जाने की रिकार्ड तोड़ वृद्धि के विरोध में

daily public news .com

आज नगर घड़ी चौक की सड़कों पर मोदी पेट्रोल पम्प घुम कर रहे मूल्य वृद्धि का विरोध

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

रायपुर

देश में पिछले एक माह के दौरान पेट्रोल की क़ीमतो में 17 बार वृद्धि की गई, पेट्रोल की क़ीमत 100₹ के पार होने का रिकार्ड मोदी जी की सरकार ने अपने नाम पर स्थापित कर लिया है, पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार वृद्धि होने से लोगों का बजट पूरी तरह से लड़खड़ा गया है लोगों का जीवन और कठिन हो गया है ।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी ने पेट्रोल की क़ीमत 100₹ रुपया पार करने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया हू बहु 6 फ़िट के पेट्रोल पम्प तैयार किये गये उस पर मोदी आयल लिखा हुआ था साथ ये भी लिखा है की देश में पेट्रोल 100₹ के पार ये है मोदी जी का अत्याचार ।

पेट्रोल पम्प के अंदर चल रहे कार्यकर्ताओं ने अपने चहेरे पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा भी लगा रखा था ये पेट्रोल पम्प सड़क पर रेंग रहे थे ये एक कौतूहल का विषय बन गया था राह चलते लोग विडियो बना रहे थे कोई सेल्फ़ी ले कर सोशल मीडिया पर डाल रहा था क्यूँकि ये लोगों की रोज़मर्रा से जुड़ा विषय है हर व्यक्ति इस मूल्य वृद्धि से पीड़ित प्रभावित है डीज़ल की क़ीमत बढ़ने से माल ढुलाई भाड़ा भी बढ़ गया जिससे अनाज सब्ज़ी दवा इंसान के प्रयोग में आने वाली सभी चीज़ें प्रभावित हो गई है ऐसी कोई वस्तु नही जो इस मूल्य वृद्धि से अछूती हो ।

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा की 5 राज्यों में हो रहे चुनाव के निपटते ही केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने सिर्फ़ 1 माह में 17 बार मूल्य वृद्धि की धीरे-धीरे पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमत को 100₹ प्लस कर देना बहुत ही चिंताजनक और शर्मनाक है ये लोग अपनी जेबें भरने के लिये देशवसियों के जेब में डाका डाल रहे है जबकि विश्व मार्केट में तेल के मूल्य वृद्धि ना के बराबर हुई है तो फिर ये लोग आम जनता से वसूली क्यू कर रहे है ?

बात सिर्फ़ पेट्रोल डीज़ल की नही है आज गैस की क़ीमत को देख लो आसमान छू रही है लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है ग्रहणीया घर कैसे चला रही है ये उनका दिल ही जनता है इस सरकार ने आम आदमी के जीवन में कितनी तकलीफ़ भर दी है ये दर्द वही समझ सकते है, ये सरकार तो ग्राहकों से मुनाफ़ा कमाने वाली सरकार बन गई है ।

विनोद तिवारी ने यह भी कहा की इस महामारी के दौर में भी मोदी सरकार वैक्सीन पर GST लगा दवाइयाँ और ऑक्सीजन पर GST लगा मुनाफ़ा कमाने से बाज नही आ रही है कितनी शर्मनाक बात है, खाने के सरसों तेल की क़ीमत एक साल पहले 70 रुपया थी आज 155 हो गई है मतलब खाने का तेल 80% महँगा हो गया हर तरफ़ महंगाई बढ़ा कर केंद्र की मोदी सरकार आम जनता का तेल निकालने में जुटी हुई है, जिसका जवाब देश की जनता मोदी सरकार को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अवश्य देगी ।

छः ग सरकार ने जांच दल नही कांग्रेस सरकार बचाव दल टीम बनाई है – उमा राजेन्द्र राठौर

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर जी ने बताया कि
बीजापुर के सिलेगर में भाजपा की टीम पहुँच कर ग्रामीणों से बात चीत करेगी ,और सिलेगर मामले से जुड़े हालातों को जानने का प्रयास करेगी।जिस प्रकार से बीजापुर का मामला सामने आया है उसमें सैकड़ो ग्रामीण कैम्प के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।और ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग होने पर जहां उन्हें न्याय मिलना चाहिए था इसकी बजाय 8 ग्रामीणों के ऊपर प्रशासन का मुकदमा और आंदोलन खत्म करने लगातार दबाव बनाया जा रहा है। उमा राजेन्द्र राठौर जी कहा छः ग सरकार ने जो जांच टीम बनाकर रिपोर्ट मांगी ,है उनसे सभी कांग्रेसी विधायक सांसदों से बीजापुर की जनता उनसे रिपोट मांगनी चाहिए सरकार जांच दल बनाई ओ असल मे सरकार बचाव दल टीम बनाई है ,
जो आज हालात बस्तर के बीजापुर की देखने को मिल रही है वो बहुत ज्यादा चिंताजनक है

भारतीय जनता पार्टी का जताया आभार बीजेपी में बढ़ा कद जिला कार्यसमिति सदस्य बनाए गए – दाऊराम राठौर


भारतीय जनता पार्टी जिला आर्थिक प्रकोष्ठ में मुझे कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कृष्णकांत चंद्रा जी, जिला संयोजक श्री ईश्वर खंडेलिया जी, सहसंयोजक श्री राजेश अग्रवाल जी, एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक माननीय डॉक्टर खिलावन साहू जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं
और विश्वास दिलाता हूं पार्टी संगठन के दिशा निर्देशानुसार आप सभी पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हुए आगामी मिशन 2023 फतह करने के लिए काम करूंगा आप सभी का पुनः आभार ,दाऊराम राठौर 🙏🙏🙏🙏

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आदर्श ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच के निधन पर संवेदना व्यक्त की

उच्च नीच भेद भाव ,दर किनार कर तोड़ा साहू समाज ने लड़का लड़की किसी भी जाति का हो समाजिक विवाह स्वीकार है ,,साहू समाज

Design a site like this with WordPress.com
Get started