आप मे कुछ बात है तो कामयाबी आपकी कदम चूमेगी दोस्त सरकारी जॉब पर ही निर्भर रहने की आवश्कता नही – फिरोज कुमार

समस्या बहुत है तो उसका समाधान के लिए स्थान भी बहुत मिलेंगे
बस तोड़ा मायूसी ,नराजगी तो होती है उसे सम्भाल कर रखे वक्त में अक्कसर काम आता है कुछ अच्छा कर दिखाने के लिए

DailyPublicNews.Com { FBR }

मैं भी आप ही कि तरह एक उम्मीद लिए घर से निकल था , आप सभी पढ़े लिखे मुझसे ज्यादा समझदार होंगे हर किसी को सरकारी नॉकरी की तलाश तो रहा ही है
खास कर गरीब मिडिल क्लास के पड़े लिखे होनहार युवाओं को , सरकारी जॉब की तलास एंव ज्यादा आवश्कता होती है किसी मिलता किसी नही मिलता
परंतु ,पड़े लिखे छात्र छात्रोंओ को उनकी नई सरकार आएगी तो सरकार उनको एक मौका जरूर देगी सरकारी नॉकरी जॉब , सरकार अनेको योजनाएं बनाती है
सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए युवाओ को मौका भी मिलता है अच्छी बात है परंतु आज के युवाओं को खास कर बड़े लिखे ,ज्ञानी छात्रों छात्रों को केवल केवल सरकारी जॉब पर निर्भर रहना उचित नही है
आज इस डिजिटल इंडिया में बहुत कुछ सीखने को पढ़ने समझने को मिलता है
युवाओ को उसका सही उपयोग करना चाहिए
सरकारी जॉब एक उम्मीद की तरह है जब तक समय रहते उम्मीद है कोसिस करते रहना भी चाहिए इसमे कोई बुराई नही है
परन्तु आज के समय में सबके पास मोबाइल है
और हम सभी देख रहे जान रहे कि प्राइवेट सेक्टर
में एक बेहतर जॉब मिलने का अनुमान उम्मीद भी रहता रहा था
प्राइवेट सेक्टर ,कम्पनी , आदि उन सभी स्थानों ,संस्थानों में एक से बढ़ कर एक जॉब वेकेंसी खाली रहा है
पड़े लिखे युवाओ को अपने हौसले बुलंद रखने की जरूरत है
सरकारी जॉब पर निर्भर रहना सही नही है , हो सके तो आप अपने हुनर काबिलयत पर ज्यादा फोकस करे … dailypublic news .com

डैली पब्लिक न्यूज सही एंव सत्य पर आधारित न्यूज ही अपलोड करती है , dailypublicnews.com

Published by daily public news

indian

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started