छः ग सरकार ने जांच दल नही कांग्रेस सरकार बचाव दल टीम बनाई है – उमा राजेन्द्र राठौर

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर जी ने बताया कि
बीजापुर के सिलेगर में भाजपा की टीम पहुँच कर ग्रामीणों से बात चीत करेगी ,और सिलेगर मामले से जुड़े हालातों को जानने का प्रयास करेगी।जिस प्रकार से बीजापुर का मामला सामने आया है उसमें सैकड़ो ग्रामीण कैम्प के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।और ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग होने पर जहां उन्हें न्याय मिलना चाहिए था इसकी बजाय 8 ग्रामीणों के ऊपर प्रशासन का मुकदमा और आंदोलन खत्म करने लगातार दबाव बनाया जा रहा है। उमा राजेन्द्र राठौर जी कहा छः ग सरकार ने जो जांच टीम बनाकर रिपोर्ट मांगी ,है उनसे सभी कांग्रेसी विधायक सांसदों से बीजापुर की जनता उनसे रिपोट मांगनी चाहिए सरकार जांच दल बनाई ओ असल मे सरकार बचाव दल टीम बनाई है ,
जो आज हालात बस्तर के बीजापुर की देखने को मिल रही है वो बहुत ज्यादा चिंताजनक है

Published by daily public news

indian

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started