छत्तीसगढ़ स्वभिमान मंच के युवा प्रदेश प्रवक्ता , फिरोज राठौर ने कहा
राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण वैक्सीन के लिए तरस रहे युवा
छः ग में 18 प्लस आयु वर्ग को लेकर प्रदेश सरकार घोर लापरवाही बरतने वाली सरकार है एक तरफ तो टीकाकरण को लेकर सुरुवात से ही लापरवाह है छः ग सरकार
18 प्लस सरकार का टेस्टिंग एंव टीकाकरण , काम चलाऊ
वर्तमान में ये हाल है कि अभी भी कोरोना पूरी तरह खत्म नही हुआ है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ,कोविड टेस्टिंग करने पर अब धीरे धीरे ब्रेक लगा रहे है
परन्तु मुख्यमंत्री जी नॉन स्टॉप ,शराब दारू अब पूरे प्रदेश में फिर से चालू करवा दिये जो निदनीय है
आज टीकारण में पूर्ण रूप से
छः ग सरकार विफल नजर आ रही है
कांग्रेस को यह बताना चाहिए समय रहते छः ग के 18 प्लस युवाओं के लिए वैक्सीन आज कल तक आर्डर क्यो नही किया
वर्तमान में केंद्र सरकार छः ग सरकार को वैक्सीन मुहैय्या करवा रहे है परन्तु
छः ग के नकारा कमजोर कांग्रेस सरकार को इतना भी जानकारी नही की हवाई अड्डा से वैक्सीन गायब कहा से हुआ ,
आज पूरे प्रदेश में दूसरे डोज को लेकर भी युवा आशंकित नजर आ रहे है प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी को अभी भी गंभीरता से लेने की जरूत है एंव सरकार को स्पस्ट करें आगे उनकी क्या नीतियां है
फिरोज राठौर
छः ग स्वाभिमान मंच
प्रदेश प्रवक्ता
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
